भारत का पहला डीजल परिवर्तित सीएनजी ट्रैक्टर लांच


 

प्रश्न-12 फरवरी‚ 2021 को किसने भारत के पहले डीजल परिवर्तित सीएनजी ट्रैक्टर को लांच किया?

(a) पीयूष गोयल
(b) नितिन गडकरी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) निर्मला सीतारमण
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी‚ 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का पहला डीजल परिवर्तित सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया।
  • डीजल परिवर्तित सीएनजी ट्रैक्टर बनाने का काम रॉमैट टेव्नâो सॉल्यूशंस और टोमोसेटो अचीले इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
  • यह प्रायोगिक स्तर की पायलट परियोजना है।
  • इसे बाद में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि सीएनजी ट्रैक्टर से केवल ईंधन लागत में वार्षिक लगभग 1 लाख रुपये से अधिक बचत का अनुमान है।
  • उल्लेखनीय है कि सीएनजी एक स्वच्छ ईंधन है क्योंकि इसमें कार्बन एवं अन्य प्रदूषक सामग्री की मात्रा कम होती है।
  • इसमें सीसे की मात्रा भी शून्य है।


संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1697555

https://www.livemint.com/news/india/gadkari-launches-india-s-first-cng-tractor-11613141536883.html