एटीपी कप‚ 2021

 प्रश्न-7 फरवरी‚ 2021 को संपन्न प्रतिष्ठित पुरुष टेनिस प्रतियोगिता एटीपी कप‚ 2021 का खिताब किस देश ने जीता है?

(a) सर्बिया
(b) रूस
(c) इटली
(d) स्पेन
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 2-7 फरवरी‚ 2021 के मध्य पुरुष टेनिस प्रतियोगिता‚ 2021 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में किया गया।
  • संस्करण-दूसरा
  • इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया।
  • मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में रूस ने इटली को 2-0 से पराजित कर एटीपी कप के दूसरे संस्करण का खिताब जीत लिया।
  • इस कप के फाइनल में दो एकल मुकाबले हुए और इस बार युगल मुकाबला नहीं खेला गया।
  • एकल के पहले मुकाबले में रूस के आंद्र रूबलेव ने इटली के फैबियो फोगनिनी को पराजित किया।
  • एकल के दूसरे मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव (रूस) ने इटली के माटेओ बेरेट्टिनी को पराजित किया।
  • उल्लेखनीय है कि मार्च‚ 2019 में टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने मिश्रित प्रारूप वाले हॉपमैन कप के स्थान पर एक नए पुरुष टूर्नामेंट एटीपी कप के आयोजन की घोषणा की थी।
  • विगत वर्ष अर्थात पहले संस्करण का खिताब सर्बिया ने स्पेन को 2-1 से पराजित कर जीता था।