प्रश्न-17 जनवरी‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंदद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों से नर्मदा जिले के केवड़िया‚ जहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थित है‚ तक के संचालन के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किस ट्रेन में विस्टाडोम कोच का प्रयोग किया गया है?
(a) जनशताब्दी एक्सप्रेस
(b) महामना एक्सप्रेस
(c) चेन्नई-केपड़िया एक्सप्रेस
(d) निजामुद्दीन केपड़िया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य
- 17 जनवरी‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों से नर्मदा जिले के केवड़िया‚ जहां ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थित है‚ तक के संचालन हेतु 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- इसका प्राथमिक उद्देश्य आदिवासी बेल्ट में पर्यटन को आकर्षित करना है।
- इन 8 ट्रेनों में अहमदाबाद-केवड़िया के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच का प्रयोग किया गया है।
- विस्टाडोम कोच भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित एक प्रकार के अत्याधुनिक कोच हैं‚ जिन्हें मुख्यत: यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए आराम के साथ-साथ उन्हें आस-पास के क्षेत्रों का अनुभव प्रदान करने हेतु निर्मित किया गया है।
- इस कोच का निर्माण तमिलनाडु स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है।
- भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित इस नए और अत्याधुनिक कोचों में हवाई जहाजों के समान फोल्डेबल स्नैक टेबल है‚ साथ ही इसमें ब्रेल भाषा में सीट नंबर‚ डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन तथा स्पीकर के साथ इंटीग्रेटेड इन-बिल्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम है।
- विस्टाडोम कोच की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें यात्रा के दौरान आसपास के माहौल का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी खिड़की के साथ एक ऑब्जरवेशन लाउंज भी बनाया गया है।
- इस कोच में सीसीटीवी सर्विलांस‚ फायर अलार्म सिस्टम और एक एलईडी बोर्ड भी लगाया गया है।